कुकडेश्वर। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के हुकमेश संघ पट्धर युग निर्माता, परमागम रहस्य ज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी मसा.एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्रद्धेय श्री राजेश मुनि जी मसा. की महती कृपा से एक साथ दो दीक्षा आपके परिवार से दीक्षित श्री कौमुदी श्री जी मसा, श्री रामांजनाश्री जी मसा की सांसारिक वीर माता मुमुक्ष संगीता जी विजयेंद्र जी पितलिया 50 वर्ष एवं सांसारिक वीर भ्राता मुमुक्षु वीरांश जी पितलिया 17 वर्ष सुपुत्र सौ. संगीता जी विजयेंद्र जी सा पितलिया हैदराबाद निवासी माता बेटा संयम की राह पर आपकी दीक्षा हेतु अनुज्ञापत्र परिवार जन ने आचार्य भगवन के चरणों मे समर्पित किया आपकी जैन भागवती दीक्षा 7 अक्टूबर 2024 भीलवाडा मे सभी आगारों सहित घोषित हैं।