कुकडेश्वर। भीलवाड़ा अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के हुकमेश पटधर युग निर्माता, परमागम रहस्य ज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा.एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्रद्धेय श्री राजेश मुनि जी म.सा.की महती कृपा से भीलवाड़ा में आचार्य भगवंत का शिखर महोत्सव चातुर्मास ज्ञान ध्यान तप त्याग धार्मिक पृवत्तियों के साथ चल रहा जिसमें दीक्षाओं का ठाठ लगा है। इसी क्रम में आचार्य भगवंत व उपाध्याय प्रवर की महती कृपा से मुमुक्षु हर्षा जी कोठारी 28 वर्ष B Tec (hardwareengineering) सुपुत्री श्री अशोक कुमार जी उषा देवीजी कोठारी सु पौत्री श्री हीरालाल जी सा प्रकाश बाई जी कोठारी
ब्यावर राजस्थान निवासी का अनुज्ञापत्र परिवार जनों ने आचार्य भगवन के चरणों मे समर्पित किया आपकी जैन भागवती दीक्षा 3 दिसम्बर 2024 को सभी आगारों सहित घोषित हैं।इसी प्रकार मुमुक्षु ज्योति जी कांठेड़ 26 वर्ष सुपुत्री श्री राजमल जी टीना जी कांठेड़ सु पौत्री श्री बाबु लाल जी सा चंदादेवी जी कांठेड़ बाडी निम्बाहेडा़ राजस्थान निवासी का अनुज्ञापत्र परिवार जनों ने आचार्य भगवन के चरणों मे समर्पित किया आपकी जैन भागवती दीक्षा 7 फरवरी 2025 को सभी आगारों सहित घोषित हैं।