रामपुरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कुकड़ेश्वर रामपुरा प्रखंड की संगठन के विस्तार एवम आगामी आयोजनों को लेकर कुकडेश्वर रामपुरा नगर में संगठन के आगामी वार्षिक कार्यक्रम को लेकर प्रखंड बैठक सम्पन्न हुई। उपरोक्त जानकारी कुकडेश्वर रामपुरा प्रखंड मंत्री अजय जागोलिया ने दी की कुकड़ेश्वर नगर में शिधेश्वर महादेव मंदिर एवम रामपुरा नगर के भोई मोहल्ला स्थित अखाड़ा परिसर बालाजी मंदिर में बैठक हुई बैठक में 14 अगस्त भारत अखंड संकल्प दिवस और विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस को लेकर जिले के पदाधिकारी विहिप जिला मंत्री कैलाश मालवीय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, इस अवसर पर विहिप जिला सह मंत्री राहुल पाटीदार जिला सह मंत्री विनोद माली बजरंग दल जिला सह संयोजक अनिल सिसोदिया विहिप कुकडेश्वर रामपुरा प्रखंड अध्यक्ष महेश सिसोदिया,प्रखंड उपाध्यक्ष मिश्रीलाल खुवार प्रखंड मंत्री अजय जागोलिया प्रखंड सह संयोजक नवीन जागोलिया, नीमच प्रखंड मंत्री कपिल बैरागी नीमच प्रखंड सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक प्रवीण मजावदिया बजरंग दल प्रखंड गोरक्षा प्रमुख पंकज पोरवाल खंड अध्यक्ष बंटी कोठारी खंड मंत्री महेश चौहान खंड सह संयोजक राधे राठौर खंड सह संयोजक पवन धनोतिया खंड सुरक्षा प्रमुख दाउ माली राजू गोस्वामी राजू मेघवाल रामदास बैरागी महेश कोठारी रोहित मौर्य विशाल मौर्य भूपेंद्र रेकवार देवीलाल रैकवार बलराम मौर्य मनीष कचूमरिया पंकज कोठारी गुरु कचूमरिया संजू करेल शुभम चौहान नानू सजनवार चेतन मौर्य बबलू कोठारी, करण, राजू गोस्वामी, नवीन जागोलिय, राहुल मेघवाल, महावीर सिसोदिया सहित बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे जिले से बैठक में आए सभी पदाधिकारी का रामपुरा नगर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल टोली द्वारा सभी को तिलक लगाकर भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत अभी वादन किया गया।