logo

खबर-मुमुक्षु श्री लोकेश जी चोपड़ा की दीक्षा 28 जुलाई को भीलवाड़ा में

कुकडेश्वर। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के हुकमेश संघ पट धर प्रशान्त मना ज्ञान ध्यान क्रिया के धारी उत्क्रांति प्रदाता व्यवसन मुक्ति प्रणेता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. एवं उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म. सा. की महत्ती कृपा से शिखर महोत्सव चातुर्मास,भीलवाड़ा में प्रथम दीक्षा मुमुक्षु वीर भ्राता श्री लोकेश जी चोपड़ा, सिंधखेड़ा सांसारिक बहिन महासती श्री हिमानी श्री जी म. सा.`सुपुत्र श्रीमती वर्षा जी राजेन्द्र जी चोपड़ा सुपौत्र स्व. श्रीमती बनारसीबाई - स्व.हिम्मतलाल जी चोपड़ा की होगी उक्त संभावित कार्यक्रम ओघा बंधाई दिनांक 27 जुलाई 2024, शनिवार दोपहर 2 बजे से दीक्षा कार्यक्रम एवं प्रवचन दिनांक 28- जुलाई- 2024, रविवार प्रातः 6:15 बजे से कार्यक्रम स्थल प्रवचन पांडाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास गेट नं 33, आर. सी. व्यास कालोनी (धान्धोलाई) भीलवाड़ा राजस्थान में होनी सम्भावित हैं। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र जी गांधी, राष्ट्रीय अंहिसा प्रचारक महेश जी नाहटा ने देते हुए बताया भीलवाड़ा श्री संघ के पुण्योदय से चातुर्मास के साथ दीक्षा महोत्सव का लाभ प्राप्त हो रहा है।

Top