logo

खबर- घर में शोक की लहर, नहीं रहे माणकचंदजी गांग, उठावना 18 जुलाई गुरुवार को प्रातः 11 बजे

रामपुरा- स्वर्गीय श्री मोहनलाल जी गांग के छोटे भ्राता एवं चि. राजेंद्र (पप्पू) देवेंद्र (छोटू )के पूज्य पिताजी एवं ची. यश , अर्पण एवं दिव्यांश के दादाजी श्री माणक चंद जी गांग का स्वर्गवास दिनांक 16 जुलाई 2024 को हो गया। जिनका उठावना दिनांक 18 जुलाई 2024 गुरुवार को प्रातः 11 बजे श्री ओसवाल जैन पंचायत भवन बड़ा बाजार रामपुरा पर रखा गया है।
शोकाकुल- गजराज सिंह शांतिलाल, सुगनचंद, प्रकाश चंद,गिरीश ,आनंदीलाल ,कैलाश चंद्र, अजीत ,अभय गांग एवं गांग परिवार रामपुरा जिला नीमच

Top