logo

खबर- नहीं रहे माणकचन्दजी गांग, घर में शोक की लहर, निवास स्थान से निकलेगी शवयात्रा

रामपुरा। अत्यन्त दुख के साथ सूचित करने मे आता है कि स्वर्गीय श्री मोहनलालजी गांग के छोटे भ्राता एवं चि. राजेन्द्र (पप्पू) व देवेन्द्र (छोटू) के पूज्य पिताजी एवं चि. यश एवं अर्पण व दिव्यांश के दादाजी श्री माणकचंदजी गांग का स्वर्गवास हो गया है। जिनकी शवयात्रा दि. 17 जुलाई 2024 बुधवार को प्रात: १० बजे हमारे निवास स्थान मेनाखाली रामपुरा से निकाली जायेगी।
शोकाकुल- गजराजसिंह, शांतिलाल सुगनचंद प्रकाशचंद, गिरीश, आनन्दीलाल कैलाशचंद, चन्द्रप्रकाश, अजीत, अभय गांग परिवार रामपुरा (जि. नीमच)

Top