कुकडेश्वर। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के हुक्म संघ के नवम् पटधर आचार्य भंगवत की संघ परमपरा में नित्य दीक्षार्थी दीक्षा लेने की और अग्रसर है युग निर्माता, परमागम रहस्य ज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्रद्धेय श्री राजेश मुनि जी म.सा. की महती कृपा से दीक्षा का ठाठ बरकरार है इसी कड़ी में मुमुक्षु सुश्री दर्शना जी नाहटा सुपुत्री श्री जितेन्द्र जी किरण जी नाहटा सुपौत्री श्री जीवनलाल जी सा देवी बाई जी नाहटा नगरी छत्तीसगढ़ निवासी की दीक्षा हेतु अनुज्ञापत्र परिवार जनों ने भीलवाड़ा पंहुच आचार्य भगवन के चरणों मे समर्पित किया आचार्य भगवंत ने आपकी जैन भागवती दीक्षा 14 अगस्त 2024 भीलवाडा राजस्थान मे सभी आगारों सहित घोषित की है उक्त जानकारी साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अहिंसा प्रचारक महेश जी नाहटा ने दी।