बेंगु/कुकडेश्वर। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के हुकमेश संघ के नवम् पटधर इसी युग निर्माता महान आध्यात्मिक योगी अनुपम दीक्षा प्रदाता आचार्य भगवंत 1008 श्री रामलाल जी मसा एवं बहु श्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्रद्धैय श्री राजेश मुनि जी महाराज साहब के पावन सानिध्य में नव दीक्षित संत श्री राम सौरभ मुनि जी महाराज साहब संत श्री राम सूर्य जी महाराज साहब नव दीक्षित साध्वी श्री रामसा श्री जी महाराज साहब साध्वी श्री रामा युषी महाराज साहब साध्वी श्री राम प्रणीता जी महाराज महाराज साहब श्री साध्वी श्री रामशैली जी महाराज साहेब साध्वी श्री राम त्रया श्री जी महाराज साहब की बड़ी दीक्षा का आयोजन समस्त ओसवाल पंचायती नोहर में श्रद्धा भक्ति और धर्म मय वातावरण में हर्षोल्लास से सैकड़ो श्रावक श्राविका की उपस्थिति में संपन्न हुई प्रातः कार्य क्रम की शुरुवात नवकार महामंत्र के जप से हुई उक्त अवसर पर आचार्य श्री रामेश ने धर्म प्रभावना देते हुए बताया कि दीक्षा मात्र वेश परिवर्तन नहीं है, अभी तो जीवन परिवर्तन है पांच इंद्रीकरण कसाय क्रोध मान माया लोग व मन को जितना दीक्षा है। आज पंच महाव्रत अहिंसा सत्य आचार्य ब्रह्मचर्य अपरिग्रह के शुद्ध पालन हेतु उन्हें प्रतिज्ञा बंद कराया गया है उपाध्याय प्रवर ने बड़ी दीक्षा की संपूर्ण विधि पूर्ण कराई दसवीं कालिक सूत्र का पठन करते हुए उन्हें तीन कारण तीन योग से मन वचन काया से पांच महाव्रतों का पालन करने के लिए प्रतिज्ञा करायी, हर्षित मुनि जी के कहा जिवन का सार संयम में है शासन दीपिका श्री कुसुम कांताजी मसा, विनय श्री जी मसा सुप्रभात श्री जी मसा श्री कांति प्रिया जी मसा एवं साध्वी मंडल ने गुरु भक्ति गीत बधाई गीत प्रस्तुत किया। उक्त जानकारी समता युवा संघ बैगूं अध्यक्ष दिनेश आंचलिया ने दी।संघ अध्यक्ष श्री नेमीचंद आंचलिया , राष्ट्रीय अहिंसा प्रचारक महेश नाहटा ने आज के इस अवसर को स्वर्णिम अवसर बताया धर्मनिष्ठ सुस्रवा के श्री धर्मेंद्र जी मीना देवी आंचलिया व श्री भागचंद जी आंचलिया ने आजीवन शील व्रत का प्रत्याखान लिया अन्य कई त्याग प्रत्याखान हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी गांधी महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा जी मेहता सहित वीर परिवार संचेती परिवार दुर्ग छत्तीसगढ़ भुरा परिवार देशनोक राजस्थान श्री श्रीमाल परिवार कवर्धा छत्तीसगढ़ पोखरण परिवार बेगू राजस्थान बाफना परिवार दुर्ग छत्तीसगढ़ बाफना परिवार अर्जुंदा दुर्ग छत्तीसगढ़ धम्मानी परिवार रतलाम मध्य प्रदेश एवं भारत के अनेक स्थानों से श्री संघ श्रावक श्राविका व धर्म प्रेमी भाई बहन भारी संख्या में उपस्थित थे। इसी प्रकार बेंगु में अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के अलग से हुए कार्यक्रम में साधुमार्गी जैन संघ द्वारा वीर परिवार का स्वागत बहुमान तिलक माला वह शाल उड़ाकर किया गया बेगू के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया है। स्वागत संरक्षक श्री वर्दी कोठारी अध्यक्ष मंत्री धीरज जी नाहर कोषाध्यक्ष वीरेंद्रजी काठेड़ और युवा समता युवा संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश जी अंचलिया मंत्री सुशील जी नाहर कोषाध्यक्ष दिलीप जी पितलिया मंडल एवं सुशील जी आंचलिया विनोद जी दक , गौतम जी चौधरी कबीर जी दुग्गड सुरेंद्र जी बोहरा और प्रकाश जी पोखरणा आदि ने किया। धर्मेंद्र जी आंचलिया संजय सुराणा अशोक जी आंचलिया शांतिलाल जी नाहर रोशन जी चौधरी वृद्धि चंद्र कोठरी सोनू डांगी लोकेश कुमार भटेवरा नववीत पगरिया आदि ने स्वागत किया।