logo

KHABAR-नहीं रही नसीम बी, घर मे शोक की लहर, जौहर की नमाज के बाद होगी सुर्पूते खाक

गांधीसागर। नसीम बी पति सलीम मोहम्मद उम्र 58 साल निवासी गांधीसागर आठ नंबर का इंतकाल बीती रात को हो गया है जिसका जनाजा उनके निवास स्थान से जोहार की नमाज 2बजे बाद आठ नंबर कब्रिस्तान में ले जाए जाएगा जहां उनको सुर्पूते खाक किया जाएगा। नसीमबी गांधीसागर के मिलनसार व समाजसेवी कलीम भाई की माताजी है।

Top