रामपुरा। नगर के मदारबाग स्थित जाकिर हुसैन पठान ( शिक्षक ) की माताजी नूरजहां बी पति अब्दुल रजाक पठान का इंतकाल आज दोपहर 4 बजे हो गया है। मय्यत का जनाजा उनके निवास से रात 10 बजे ले जाया जाएगा जनाजे की नवाज छोटी खंदार की मस्जिद में अदा की जाएगी । उसके बाद नूरशाह वाली कब्रिस्तान में सुर्पूते ए खाक किया जाएगा।