logo

खबर-तमोली समाज ने आस्था और श्रद्धा के साथ जमरा बीज पर होली खेली

कुकडेश्वर। श्री सुर्यवंशी कुमरावत तम्बाेलि समाज द्वारा जमरा बिज बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ आस्था और श्रृद्धा के साथ साैहाद्रपूर्ण वातावरण में धूम-धाम से मनायी । तम्बाेली समाज प्रति वर्ष रंगाें का त्याैहार जमरा बिज पारम्परिक तरीके से मनाते हैं, जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जन महिला,पुरूष श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर पर एकत्रीत हाेत हैं जहां पर भगवान लक्ष्मी नाथ की पूजा अर्चना व आरती कर प्रसाद वित्रित करते हैं त्तपश्चात ढ़ाेल-ढमाकाे के साथ प्रत्येक गमि वाले समाज के घर जाकर रंग डाल कर शाेक निवारण करवातें हैं ,व महिलाओं व पुरूषाें की सामुहिक गैर मोहल्लाें में ढाेल, ढमाको के साथ निकलती है। जिसमें महिलाएं जमरा गाति हुई निकलती व रंग गुलाल और नाचते गाते सभी समाज बन्धु साथ चलते हैं। इस बार समाज द्वारा हाेली का त्याैहार बड़े ही शालिनता पूर्वक सुखे रंगाें से खेल कर मनाया गया व आपसी भाईचारे का परिचय दिया। इतनी बड़ी समाज के त्याैहार में पुलिस प्रशासन ने काेई कानून व्यवस्था नहीं देखी जो चर्चा का विषय रही। तम्बाेली समाज जमरा बिज खेलने के पश्चात समाज की आराध्य देवी मां नाना देवी के यहां पर पूजा अर्चना कर आरती के साथ प्रसाद वितरण किया व सुख-समृद्धि कि कामना की।

Top