कुकडेश्वर- अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र जी गांधी व अहिंसा प्रचारक महेश जी नाहटा ने बताया कि हुकमेश संघ के नवम् नक्षत्र प्रशान्त मना ऊत्कांती प्रदाता ,व्यवसन मुक्ति प्रणेता,ज्ञान ध्यान क्रीया धारी आचार्य भंगवत 1008श्री रामलाल जी मसा के परम प्रताप से मुमुक्षु बहन सुश्री शैली जी बाफना,सुपुत्री श्री दिनेश जी रोमा जी बाफना, सुपौत्री श्री अमरचंद जी सा प्रेमलता जी बाफना दुर्ग अर्जुन्दा छत्तीसगढ संयम पथ पर अग्रसर होने जा रही हैं।आपकी जैन भागवती दीक्षा 9 जून 2024 को सभी आगारों सहित घोषित की आचार्य श्री ने।