रामपुरा- राजपूत समाज के गौरव राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की निर्मम ह्त्या के विरोध स्वरूप तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्यप्रदेश के सभी सर्व समाज बंधु और सभी राजपूत भाइयों ने जो गोलीकांड जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना प्रदेश के मुखिया सुखदेवसिंह गोगामेडी की निर्मम हत्या के विरोध में रामपुरा तहसील पर ज्ञापन दिया। तथा सुखदेव सिंह जी गोगामेडी के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी हो ताकि ऐसी घटना किसी समाज के साथ ना हो उक्त ज्ञापन तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्यप्रदेश के करणी सेना संगठन के द्वारा श्रीमान तहसीलदार महोदय रामपुरा को सौपा।