logo

चितौड़ के पत्रकारों ने शोक सभा में कुकड़ेश्वर के वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. श्री कुशलराज जी खाबिया को दी श्रद्धांजलि

कुकड़ेश्वर- पत्रकार संजय खाबिया, मनोज खाबिया, धर्मेन्द्र खाबिया के पिताजी व कुकड़ेश्वर के वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. श्री कुशलराज जी खाबिया साहब को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर पत्रकारों की ओर से आयोजित सद्भावना श्रद्धांजलि सभा में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अर्बन बैंक चेयरमैन आई एम सेठिया, एमडी श्रीमती वंदना वजीरानी, कांग्रेस के प्रदेश मंत्री रंजीत लोठ, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुनील जागेटिया, समाजसेवी लक्ष्मी नारायण डाड, विश्व हिंदू परिषद के मुकेश नाहटा, हेरिटेज प्रेस क्लब के अध्यक्ष , संरक्षक मनोहर अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार भुवनेश व्यास, हेमंत सुहालका, कैलाश सोनी, भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमित दशोरा, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ राकेश पटवारी, राजनारायण शर्मा, प्रताप चैनल के रमेश टेलर, पत्रकार विनोद शर्मा, मो. उस्मान, अशोक बापना, मुकेश सोनी, मुकेश लड्ढा, जी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ ओमप्रकाश भट्ट, महावीर नवयुग मंडल के हेमंत मेहता, पिंटू मोदी, राजकुमार लोढ़ा, सुनील तम्बोली, ललित सहित अनेक राजनीतिक ,सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के गणमान्य व पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Top