कुकडेश्वर- अत्यन्त दुख के साथ सूचित करने में आता है कि हमारे पूज्य पिताजी व नेमीचंद, संतोष, ज्ञानचंद, सतीश, जिनेन्द्र, वीरेंद्र के काकासा एवम सुशील, नीलेश, अजय, विजय, राहुल, विक्रम, अंकित, रितेश, मोहित, मालव, रोनिश, तनिष्क, आशीर्वाद, रिद्धि वर्धन, युवराज के दादाजी श्री कुशलराजजी खाबिया का स्वर्गवास दिनांक 17/08/2023 गुरूवार को हो गया है| जिनका उठावना दिनांक 19/08/2023 शनिवार को प्रातः 11.15 बजे एवम शोक निवारण 12.15 बजे व पगड़ी दस्तूर दोपहर 2 बजे जैनधर्मशाला,
कुकड़ेश्वर, जिला नीमच रखा गया है।