logo

पाटीदार परिवार में शोक की लहर, उठावना कल शाम 5 बजे निज निवास स्थान 231- जवाहर नगर, नीमच पर होगा

नीमच- श्री कैलाशचंद्र (कालूलाल पाटीदार की धर्मपत्नी, समरथ व नवीन पाटीदार (न्यूज़ एडिटर वॉइस ऑफ एमपी ) की माताश्री, रौनक, तन्मय एवं भव्य पाटीदार की दादीजी श्रीमती कैलाशी बाई का स्वर्गवास शुक्रवार दिनांक 21 अप्रैल 2023 को हो गया है। जिनका उठावना रविवार दिनांक 23 अप्रैल 2023 को शाम 5 बजे निज निवास स्थान 231- जवाहर नगर, नीमच पर रखा गया है।
 

Top