logo

नही रही लक्ष्मी देवी चादंना परिवार में शोक की लहर सुबह 9:30 बजे निज निवास से निकाली जावेगी अतिंम यात्रा

रामपुरा- अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि स्व.जय दयाल जी की धर्मपत्नी, इंद्रजीत, प्रीतम , कैलाश, स्व. नरेश जी चांदना की माताजी श्रीमती लक्ष्मी देवी चांदना का प्रभु मिलन दिनांक 2 अप्रैल 2023 रविवार को सायं 5:00 हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 3 अप्रैल 2023 सोमवार को प्रातः 9:30 निज निवास पंजाबी कॉलोनी रामपुरा से निकाली जावेगी।

Top