रामपुरा- समस्त सम्मानीय उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक19/03/2023 (रविवार) को रामपुरा उपकेंद्र से संबद्ध रामपुरा प्रथम फिडर (लाइन) का रखरखाव कार्य (मेंटेनेंस) होने के कारण रामपुरा नगर का सप्लाई प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक बन्द रहेगा। प्रभावित क्षेत्र नानीचोटी, बड़ा बाजार, पुराना सब्जी बाजार, आड़ा बाजार, मदरबाग, लालबाग कुशलपुरा, हॉस्पिटल आदि आवश्यकता अनुसार समय घटाया व बढ़ाया जा सकता है। आपको होने वाली असुविधा के लिए हमे खेद है। उक्त जानकारी सहायक यंत्री रामपुरा वितरण केंद्र द्वारा दी गई।