logo

104 वर्ष की आयु में अयोध्या बाई डुंगरसागरिया का निधन

कुकडेश्वर- सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज के डुंगरसागरिया परिवार के नेवडा वाले स्वर्गीय मांगीलाल जी की धर्मपत्नी एवं प्यारचंद, जगदीश बासाब, स्वर्गीय मोहनलाल व सोहनलाल की माता व प्रकाश विष्णु की दादी श्रीमती अयोध्या बाई स्वर्गीय मांगीलाल जी डूंगरसागरिया नेवडा वाले का 104 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आप हंसमुख मिलनसार मेहनतकश महिला होकर धर्म परायण थी आप की अंतिम यात्रा में कई समाज जनों ने भाग लेकर अंतिम विदाई दी। मुक्तिधाम पर आपकी चिंता को मुखाग्नि परिजनों ने दी एवं कई समाजसेवी ने शोक संवेदना व्यक्त की।

Top