रामपुरा- श्री ओसवाल जैन समाज रामपुरा की वरिष्ठ एवं धर्मनिष्ट महिला श्रीमती शीला देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री आनंद राज जी धाकड़ (८५) का गुरुवार को समस्त प्रत्याखानो सहित देवलोक गमन हो गया हो गया श्रीमती धाकड़ एक धार्मिक प्रवृत्ति की महिला होकर जैन स्थानक जैन मंदिर की विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली सुश्राविका थी तप तपस्याओ मैं तन मन एवं धन से सहयोग देने हेतु वह सदैव तत्पर रहती थी उन्होंने स्वयं मास क्षमण की तपस्या सह- जोडे से की थी व अन्य कई तरह की छोटी बड़ी तपस्याएं भी उन्होंने अपने जीवन काल में की श्रीमती धाकड़ का अंतिम संस्कार रामपुरा में किया गया जहां पर उनके पुत्रों द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी गई श्मशान घाट पर आयोजित शोक सभा में जैन श्री संघ अध्यक्ष श्री धन्य कुमार धाकड़ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष यशवंत करेल एवं प्रमुख8 समाज सेवी अनिल कुमार सुराणा ने मृत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं जैन समाज रामपुरा की अपूरणीय क्षति बताया