प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर- नही रही पूर्व पार्षद शाहिदा बी,परिवार में शोक की लहर,निवास स्थान से निकलेगी अंतिम यात्रा

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  September 13, 2025, 9:47 am

रामपुरा। नगर परिषद की पूर्व पार्षद श्रीमती शाहिदा बी पति इब्राहिम खान (उस्ताद) का आज सुबह अहमदाबाद में ईलाज के दौरान इंतकाल हो गया। जिनका जनाजा उनके निवास स्थान मोहल्ला शेखपुरा हवेलीसाथ से आज शाम पांच बजे असर की नमाज के बाद सुपुर्द ए खाक के लिए ले जाया जाएगा। जनाजे की नमाज मदरबाग छोटी कंधार की मस्जिद में अदा की जाएगी तथा हजरत नूर शाह वाली कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। गौरतलब है कि स्वर्गीय शाहिदा बी रामपुरा नगर परिषद में दो बार पार्षद रही है वार्ड नंबर 14 से पार्षद रहकर उन्होंने कई विकास कार्य करवाए हैं। वहीं वार्ड नंबर 10 से पार्षद रहकर वार्ड के विकास में योगदान दिया है उनके पति इब्राहिम खान उस्ताद भी वार्ड नंबर 5 से पार्षद रहे हैं श्रीमती शाहिदा बी के निधन से रामपुरा नगर में शोक की व्याप्त है।