प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  September 17, 2025, 5:59 pm

रामपुरा। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक "सेवा पखवाड़ा अभियान" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 17 सितंबर 2025 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  स्वच्छता रैली और पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम सोनी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.भरत कुमार धनगर के  मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और महाविद्यालय स्टाफ के  साथ महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया। विद्यार्थियों ने रैली में स्लोगन के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया इस अभियान का उद्देश्य जनभागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जनकल्याणकारी कार्यकमों को व्यापक रूप देना है। साथ ही नागरिकों में स्वच्छता,सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। उक्त अभियान में महाविद्यालय के प्रो.मठूआ अहिरवार,डॉ मुक्ता दुबे,डॉ महेश चांदना,डॉ. सुरेश कुमार मौजूद थे।