खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी
रामपुरा
शेख इसाक/मनीष चांदना
October 9, 2025, 7:38 pm
रामपुरा। युवाओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आगे आना चाहिए। उक्त बात शासकीय महाविद्यालय रामपुरा के प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने गोद ग्राम खेतपालिया में सघन जागरूकता अभियान के आयोजन में कहे। उन्होंने आगे कहा की जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार, रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में गोद ग्राम खेतपालिया में सघन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में HIV/AIDS, एवं स्वास्थ् जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है। रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. भरत कुमार धनगर ने ग्रामीणों को एचआईवी संक्रमण से बचाव के उपाय इसके लक्षण तथा सरकारी सहायता योजनाओं की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने रैली, पोस्टर प्रदर्शन और स्लोगन के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। ग्रामवासियों ने इस अभियान की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की मांग की। कार्यक्रम में रेड रिबन क्लब के सदस्य डॉ.महेश चांदना, डॉ.जितेंद्र पाटीदार,डॉ. सुरेश कुमार,डॉ. बद्रीलाल भाटी एवं रासेयो के स्वयंसेवक उपस्थित रहे