प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-नगर में शुक्रवार पांच सितम्बर को विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का होगा आयोजन

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  September 3, 2025, 5:35 pm

रामपुरा। श्री लाभ नेत्र चिकित्सालय मंदसौर एवं ओसवाल जैन समाज ट्रस्ट रामपुरा के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्री नंदलालजी,स्वर्गीय श्री हजारीमलजी घोटा की स्मृति में घोटा परिवार के सौजन्य से नगर में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 5 सितंबर शुक्रवार को होगा। शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर,चश्में,काला पानी,मोतियाबिंद,नासूर,पर्दे की बीमारी आदि की जांच निशुल्क की जाएगी। परीक्षण पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन श्रीलाभुमुनी नेत्रालय मंदसौर में निशुल्क किए जाएंगे। ऑपरेशन अत्याधुनिक तकनीक बिना टाँके व अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से किए जाएंगे। जिसमें मरीज को टांको से होने वाली असुविधा व आपरेशन के बाद चश्मा का नंबर ज्यादा आने की समस्या से आराम मिलेगा। ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों को चाय बिस्किट भोजन एवं बिस्तर श्री लाभमुनी नेत्रालय द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। मरीजों के साथ एक सहायक के नेत्रालय में रहने की अनुमति होगी किंतु सहायक को अपने लिए भोजन चाय बिस्तर इत्यादि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। मरीजों को नेत्रालय पहुंचाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी ऑपरेशन पश्चात प्रथम प्रशिक्षण एक सप्ताह बाद दूसरा परीक्षण एक माह बाद निर्धारित स्थल पर ही किया जाएगा। एवं ऑपरेशन के बाद आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नेत्रालय में 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेगी विशाल निशुल्क नेत्र  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर के स्वास्तिक भवन टेलिफोन एक्सचेंज के पीछे नाका नंबर दो मानसा रोड रामपुरा में होगा।