प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-गरबा नृत्य की धूमधाम के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकला बाबा रामदेव जी का भव्य जुलूस

  रामपुरा

  तरुण कीमती

  September 3, 2025, 10:09 am

रामपुरा। गरबा नृत्य की धूमधाम के साथ नगर के मुख्य मार्गों से तेजा दशमी के अवसर पर बाबा रामदेव जी का भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस रैगर समाज राम मंदिर से प्रारंभ होकर ढोल नगाड़ों की थाप पर निकला जो नगर के मध्य स्थित जगदीश मंदिर पहुँचा जहाँ बाबा रामदेव जी की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद यह पुनः बादीपूरा स्थित राम मंदिर के रवाना हुआ जो छोटा बाजार सूरज घाट होता हुआ तम्बाकू बाजार नाका नंबर दो स्थित बालाजी मंदिर पहुंचा।

जहाँ पूजा अर्चना की गई बाद बाबा रामदेव जी का भव्य जुलूस रैगर समाज राम मंदिर पहुंचा बाबा रामदेव जी की महाआरती कर समापन किया गया पश्चात प्रसादी एवं सामूहिक भोजन का आयोजन हुआ। जुलूस के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएँ, युवा और समाजजन मौजूद रहे पूरा वातावरण भक्ति उत्साह और परंपरा की झलक से सराबोर रहा।