प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-आबकारी विभाग नीमच की अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई आरोपी गिरफ्तार

  नीमच

  शब्बीर बोहरा

  March 2, 2025, 7:31 am

नीमच। दिनांक 01/03/2025 को  कलेक्टर महोदय श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एल. सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे  के नेतृत्व में आबकारी दल ने वृत्त  नीमच पूर्व में गिरड़ौदा मालाखेड़ा रोड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी प्रहलाद पिता बंशीलाल बांछड़ा निवासी ग्राम चड़ोली को हीरो कंपनी पैशन प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक MP44GE0153 से  63 लीटर महुआ हाथ भट्टी मदिरा परिवहन करते हुए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धारा 34 (2) , 46 में गिरफ्तार कर आरोपी को जिला जेल भेजा गया। प्रकरण में जप्तशुदा वाहन तथा मदिरा का  बाजार मूल्य लगभग 1,05,000 रुपए है। उक्त कार्रवाई  आबकारी   उपनिरीक्षक पंकज राठौर , दीपक आंजना आबकारी आरक्षक गोपाल शर्मा, महेश गेहलोत, विजय सोलंकी, बलवंत भाटी, का सराहनीय योगदान रहा । जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया की पूरे जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।