प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-आबकारी विभाग नीमच की अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई आरोपी गिरफ्तार

  नीमच

  शब्बीर बोहरा

  March 2, 2025, 7:31 am

नीमच। दिनांक 01/03/2025 को  कलेक्टर महोदय श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एल. सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे  के नेतृत्व में आबकारी दल ने वृत्त  नीमच पूर्व में गिरड़ौदा मालाखेड़ा रोड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी प्रहलाद पिता बंशीलाल बांछड़ा निवासी ग्राम चड़ोली को हीरो कंपनी पैशन प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक MP44GE0153 से  63 लीटर महुआ हाथ भट्टी मदिरा परिवहन करते हुए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धारा 34 (2) , 46 में गिरफ्तार कर आरोपी को जिला जेल भेजा गया। प्रकरण में जप्तशुदा वाहन तथा मदिरा का  बाजार मूल्य लगभग 1,05,000 रुपए है। उक्त कार्रवाई  आबकारी   उपनिरीक्षक पंकज राठौर , दीपक आंजना आबकारी आरक्षक गोपाल शर्मा, महेश गेहलोत, विजय सोलंकी, बलवंत भाटी, का सराहनीय योगदान रहा । जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया की पूरे जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।