प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-बेटी के सम्मान में नगर रहा पूर्ण ऐतिहासिक रूप से बंद दिया ज्ञापन

  रामपुरा

  मनीष चांदना

  March 24, 2025, 9:18 pm

रामपुरा। 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में आज ऐतिहासिक रूप से पूर्ण नगर बंद रहा। निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किए जाने को लेकर सर्व समाज द्वारा नगर बंद का आव्हान किया गया जिसका पूर्ण समाज जनों ने समर्थन किया सुबह से ही नगर के सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहे।

सायं चार बजे सभी समाजजन, नागरिक गण, मातृशक्ति स्थानीय लालबाग परिसर में भारी संख्या में एकत्रित हुए जहां से एक अनुशात्मक रैली नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। जिसमें माता, बहने एवं नागरिक बेटी सम्मान के लिए तख्तियां लेकर चल रहे थे। अंत में स्थानीय दीनदयाल बस स्टैंड पर सभी सर्व समाज बंधुओ, प्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखकर निष्पक्ष जाँच की मांग प्रशासन से की। तत्पश्चात सामूहिक रूप से ज्ञापन रामपुरा तहसीलदार महोदय को दिया गया। 

जिसमें मांग की गई की दोषियों के विरुद्ध उचित जांच कर फांसी एवं मामले को फास्ट्रेक कोर्ट मैं चलाई जाने की मांग तथा दोषियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए ताकि बालिका को उचित न्याय मिले। ज्ञापन का वाचन सेन समाज के प्रतिनिधि मंगल परमार ने किया बंद समर्थन में नगर वासियों सहित आसपास क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल, समाज जन एवं नगर के सभी वर्गों के लोगो ने इस घोर अपराध के विरोध प्रदर्शन मे भारी संख्या में मौजूद रहकर अपना समर्थन किया।