प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-बेटी के सम्मान में नगर रहा पूर्ण ऐतिहासिक रूप से बंद दिया ज्ञापन

  रामपुरा

  मनीष चांदना

  March 24, 2025, 9:18 pm

रामपुरा। 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में आज ऐतिहासिक रूप से पूर्ण नगर बंद रहा। निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किए जाने को लेकर सर्व समाज द्वारा नगर बंद का आव्हान किया गया जिसका पूर्ण समाज जनों ने समर्थन किया सुबह से ही नगर के सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहे।

सायं चार बजे सभी समाजजन, नागरिक गण, मातृशक्ति स्थानीय लालबाग परिसर में भारी संख्या में एकत्रित हुए जहां से एक अनुशात्मक रैली नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। जिसमें माता, बहने एवं नागरिक बेटी सम्मान के लिए तख्तियां लेकर चल रहे थे। अंत में स्थानीय दीनदयाल बस स्टैंड पर सभी सर्व समाज बंधुओ, प्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखकर निष्पक्ष जाँच की मांग प्रशासन से की। तत्पश्चात सामूहिक रूप से ज्ञापन रामपुरा तहसीलदार महोदय को दिया गया। 

जिसमें मांग की गई की दोषियों के विरुद्ध उचित जांच कर फांसी एवं मामले को फास्ट्रेक कोर्ट मैं चलाई जाने की मांग तथा दोषियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए ताकि बालिका को उचित न्याय मिले। ज्ञापन का वाचन सेन समाज के प्रतिनिधि मंगल परमार ने किया बंद समर्थन में नगर वासियों सहित आसपास क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल, समाज जन एवं नगर के सभी वर्गों के लोगो ने इस घोर अपराध के विरोध प्रदर्शन मे भारी संख्या में मौजूद रहकर अपना समर्थन किया।