प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-हर्षौल्लास के साथ मनाया ईद-उल-अजाह का त्यौहार्

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  June 7, 2025, 8:12 pm

रामपुरा। नीमच जिले की रामपुरा तहसील में ईद-उल-अजाह यानि बकरा ईद का त्यौहार् बड़ी अकिगत व मोहब्बत के साथ मनाया गया। नगर से लगभग 2 किलो मीटर दूर मैला ग्राउंड स्थित ईदगहा पर नवाज अदा की सुबह नवाज का समय 8.30 पर रखा गया था।

नगर से ईदगाह तक समाज के लोग अपने निजी वाहनों से ईदगाह पहुंचे नवाज के बाद सभी ने एक दुसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी। वही यह त्यौहार अल्ला को राजी करने के लिए कुर्बानी दी जाती है बाद शहर काजी के द्वारा नगर देश व प्रदेश के लिए अमन शांति व भाई चारा कायम रहे एसी दुआ की वही शासन व प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।