प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-हर्षौल्लास के साथ मनाया ईद-उल-अजाह का त्यौहार्

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  June 7, 2025, 8:12 pm

रामपुरा। नीमच जिले की रामपुरा तहसील में ईद-उल-अजाह यानि बकरा ईद का त्यौहार् बड़ी अकिगत व मोहब्बत के साथ मनाया गया। नगर से लगभग 2 किलो मीटर दूर मैला ग्राउंड स्थित ईदगहा पर नवाज अदा की सुबह नवाज का समय 8.30 पर रखा गया था।

नगर से ईदगाह तक समाज के लोग अपने निजी वाहनों से ईदगाह पहुंचे नवाज के बाद सभी ने एक दुसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी। वही यह त्यौहार अल्ला को राजी करने के लिए कुर्बानी दी जाती है बाद शहर काजी के द्वारा नगर देश व प्रदेश के लिए अमन शांति व भाई चारा कायम रहे एसी दुआ की वही शासन व प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।