प्रमुख खबरे
खबर-नवीन शैक्षणिक सत्र से शुरू हो रहे हैं रोजगारोन्मुखी AEDP पाठ्यक्रम खबर-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पातोश्‍या की बावड़ी पर सफाई अभियान चलाकर की साफ़ सफाई  खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकास खण्ड गरोठ में आदि गुरु शंकराचार्यजी व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन खबर-आदि गुरु शंकराचार्य जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन खबर-रामपुरा ब्रांच को मिला प्रथम स्थान, ब्रांच ओनर अभिषेक गुप्ता ने किया पूरे भारत में नाम रोशन

खबर-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पातोश्‍या की बावड़ी पर सफाई अभियान चलाकर की साफ़ सफाई 

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  May 16, 2025, 4:49 pm

रामपुरा। जिला प्रशासन द्वारा जन सहयोग से जल गंगा संवर्धन अभियान नीमच कलेक्टर महोदय हिमांशु चंद्रा ,मनासा एसडीम साहब पवन बारिया महोदय,परियोजना अधिकारी महोदय,जिला पंचायत के निर्देशानुसार नगर परिषद रामपुरा में जल गंगा संवर्धन अभियान दिनांक 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलाया जा रहा है।

जिसमें  आज दिनांक 15 मई 2025 को दोपहर तीन बजे जल गंगा संवर्धन अभियान जन सहयोग के माध्यम से नगर परिषद के द्वारा वॉर्ड न.6 पातोश्‍या बावड़ी की विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई। जिसमें उपस्थित नगर परिषद  मुख्य नगरपालिका अधिकार के.एल. सुर्यवंशी, उपयंत्री स्‍वपनिल भूरिया सहित निकाय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।