प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पातोश्‍या की बावड़ी पर सफाई अभियान चलाकर की साफ़ सफाई 

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  May 16, 2025, 4:49 pm

रामपुरा। जिला प्रशासन द्वारा जन सहयोग से जल गंगा संवर्धन अभियान नीमच कलेक्टर महोदय हिमांशु चंद्रा ,मनासा एसडीम साहब पवन बारिया महोदय,परियोजना अधिकारी महोदय,जिला पंचायत के निर्देशानुसार नगर परिषद रामपुरा में जल गंगा संवर्धन अभियान दिनांक 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलाया जा रहा है।

जिसमें  आज दिनांक 15 मई 2025 को दोपहर तीन बजे जल गंगा संवर्धन अभियान जन सहयोग के माध्यम से नगर परिषद के द्वारा वॉर्ड न.6 पातोश्‍या बावड़ी की विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई। जिसमें उपस्थित नगर परिषद  मुख्य नगरपालिका अधिकार के.एल. सुर्यवंशी, उपयंत्री स्‍वपनिल भूरिया सहित निकाय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।