प्रमुख खबरे
खबर-गांधीसागर में दो दिवसीय निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन खबर- इब्राहीम को पानी भरे गड्डे से निकालने की मशक्कत मौके पर पहुंची पुलिस खबर-नवीन शैक्षणिक सत्र से शुरू हो रहे हैं रोजगारोन्मुखी AEDP पाठ्यक्रम खबर-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पातोश्‍या की बावड़ी पर सफाई अभियान चलाकर की साफ़ सफाई  खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकास खण्ड गरोठ में आदि गुरु शंकराचार्यजी व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खबर-मेघवाल विकास महासभा द्वारा बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती मनाई

  भानपुरा

  लोकेश कुमार जांगडे

  April 14, 2025, 2:41 pm

भानपुरा। भारतरत्न संविधान शिल्पकार परमपूज्य बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती के 134 वर्ष पूर्ण होने पर भानपुरा के भीम अनुयायियों द्वारा उनके जन्मदिवस मेघवाल छात्रावास भानपुरा में हर्षोलास के साथ मनाया गई। इस अवसर पर डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्षो और भारत के सभी वर्गों के उत्थान लिए संविधान में उनके योगदान  विचारो पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मेघवाल विकास महासभा भानपुरा के अध्यक्ष  गोपाल ररोतिया द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर  के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षा संविधान गठन में उनका योगदान एवं दलित पिछड़े वर्गों के लिए किए गए कार्य पर जानकारी दी

साथ ही  भेरूलाल कोयल ने भी बताया कि डॉ.भीमराव अंबेडकर जी द्वारा भारतीय संविधान में उनके योगदान एवं उनके द्वारा भारतीय प्रशासन में किए गए कार्य तथा आरक्षण के संबंध में बताया। इस अवसर पर कालूराम धानिया प्राचार्य  काशीराम गुजरिया, राजेश बंडवाल, भगवान जी,  गोपाल कोयल,  मनीष जांगड़े, लोकेश कुमार जांगड़े, बालाराम कछावा आदि भीम अनुयायी उपस्थित थे।