प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन, पढ़े लोकेश कुमार जांगडे की रिपोर्ट

  भानपुरा

  लोकेश कुमार जांगडे

  April 9, 2025, 5:33 pm

भानपुरा। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत भानपुरा ब्लॉक के ग्राम श्रीनगर में ग्राम उत्थान जल कल्याण सेवा समिति  ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परामर्शदाता शिवाजी बम्बोरिया व लोकेश कुमार जांगड़े उपस्थित हुए। ग्राम चौपाल मैं ग्राम की समस्या से संबंधित चर्चा हुई जैसे नशाखोरी, स्वच्छता, बेरोजगारी खुले में शौच करना, साथ ही जल गंगा संवर्धन अभियान के बारे में बताते हुए हम सभी को एक-एक बूंद जल की सुरक्षा करना जल का हमारे जीवन में महत्व कितना है जल हम सभी के लिए कितना महत्वपूर्ण है, साथ ही अंत में सभी समस्याओं के निवारण हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी पन्नालाल भाना ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन  व आभार ग्राम उत्थान जल कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष राम प्रसाद मीणा द्वारा किया गया।