प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-नगर में जिला अभिभाषक संघ के समर्थन में रामपुरा संघ ने भी किया विरोध प्रदर्शन

  रामपुरा

  मनीष चांदना

  April 5, 2025, 7:24 pm

रामपुरा। जिला न्यायालय के नये भवन में वकील एवं पक्षकारों के  बैठने की उचित व्यवस्था की मांग को लेकर  गत चार दिनों से जिला अभिभाषक संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके समर्थन में आज अभिभाषक संघ रामपुरा द्वारा भी विरोध प्रदर्शन कर उचित मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ का समर्थन किया। इस संबंध में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम सारू ने बताया कि जिला संघ की मांगों को लेकर रामपुरा संघ भी उनके समर्थन में आज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। और जब तक मांगे पूरी नहीं होती है हम जिला अभिभाषक संघ के समर्थन में विरोध जारी रखेंगे।