प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-नगर में जिला अभिभाषक संघ के समर्थन में रामपुरा संघ ने भी किया विरोध प्रदर्शन

  रामपुरा

  मनीष चांदना

  April 5, 2025, 7:24 pm

रामपुरा। जिला न्यायालय के नये भवन में वकील एवं पक्षकारों के  बैठने की उचित व्यवस्था की मांग को लेकर  गत चार दिनों से जिला अभिभाषक संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके समर्थन में आज अभिभाषक संघ रामपुरा द्वारा भी विरोध प्रदर्शन कर उचित मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ का समर्थन किया। इस संबंध में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम सारू ने बताया कि जिला संघ की मांगों को लेकर रामपुरा संघ भी उनके समर्थन में आज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। और जब तक मांगे पूरी नहीं होती है हम जिला अभिभाषक संघ के समर्थन में विरोध जारी रखेंगे।