प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-रामपुरा में मुस्लिम समाज द्वारा हर्षौल्लास के साथ मनाई गई ईद, एक दूसरे को गले मिल कर दी मुबारकबाद

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  March 31, 2025, 5:35 pm

रामपुरा। आज नगर में ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षौल्लास व धूमधाम के साथ  मनाया गया। रमजान के 30 रोज रखने के बाद कल रात्रि में चांद दिखने के बाद बाजारों में रौनक बढ़ गई थी। सुबह लाला तलाई मेला ग्राउंड में स्थित ईदगाह में 9 बजे शहर काजी शराफत हुसैन की मौजूदगी में नवाज अदा की गई। उसके बाद नाका नंबर दो पर मनासा रोड पर सभी मुस्लिम समाज के लोग एक जुलूस के रूप में एकत्रित होकर निकले। बादीपुरा स्थित अंजुमन सदर व कमेटी के पदाधिकारियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया बाद कुशालपुरा लालबाग होते हुए छोटे बाजार होकर मदारबाग जलसा पहुंचा। वहां पर छोटी खंदार पंचायत के द्वारा शेर काजी व इस्लाम जमात के पदाधिकारी का इस्तकबाल किया गया। छोटी खंदार पंचायत के सदर शेख इब्राहिम व आबिद अली सैयद ने इस्तकबाल किया व रामपुरा.की अवाम को मुबारकबाद दी प्रशासन का भी शुक्रिया अदा किया। बाद मदरबाग में इस्लाम जमात के सेक्रेटरी रईस बाबर द्वारा जलसे का समापन किया।