प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-रामपुरा में मुस्लिम समाज द्वारा हर्षौल्लास के साथ मनाई गई ईद, एक दूसरे को गले मिल कर दी मुबारकबाद

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  March 31, 2025, 5:35 pm

रामपुरा। आज नगर में ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षौल्लास व धूमधाम के साथ  मनाया गया। रमजान के 30 रोज रखने के बाद कल रात्रि में चांद दिखने के बाद बाजारों में रौनक बढ़ गई थी। सुबह लाला तलाई मेला ग्राउंड में स्थित ईदगाह में 9 बजे शहर काजी शराफत हुसैन की मौजूदगी में नवाज अदा की गई। उसके बाद नाका नंबर दो पर मनासा रोड पर सभी मुस्लिम समाज के लोग एक जुलूस के रूप में एकत्रित होकर निकले। बादीपुरा स्थित अंजुमन सदर व कमेटी के पदाधिकारियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया बाद कुशालपुरा लालबाग होते हुए छोटे बाजार होकर मदारबाग जलसा पहुंचा। वहां पर छोटी खंदार पंचायत के द्वारा शेर काजी व इस्लाम जमात के पदाधिकारी का इस्तकबाल किया गया। छोटी खंदार पंचायत के सदर शेख इब्राहिम व आबिद अली सैयद ने इस्तकबाल किया व रामपुरा.की अवाम को मुबारकबाद दी प्रशासन का भी शुक्रिया अदा किया। बाद मदरबाग में इस्लाम जमात के सेक्रेटरी रईस बाबर द्वारा जलसे का समापन किया।