प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-वराह बावजी में माता शबरी का जन्म उत्सव मनाया, पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 25, 2025, 5:16 pm

मनासा। आज वनवासी कल्याण परिषद जिला नीमच द्वारा वराह बावजी में माता शबरी का जन्म उत्सव भारत का आने वाला भविष्य नो निहाल बच्चों और पदाधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। वराह बावजी में हवन का आयोजन वाराह बावजी की पूजा अर्चना कर माता शबरी के चित्र पर पूजन कर पुष्प अर्पित किए। माता शबरी के जीवन पर वनवासी कल्याण परिषद के जिला सचिव राजेश वर्मा ने बताया माता शबरी ने वर्षों तपस्या की तो भगवान राम को उनसे मिलने वन में आना पड़ा। माता शबरी भील समाज की होते भगवान ने उनके कर्म और उनके भाव को समझा जिला अध्यक्ष प्रभुलाल ने भी माता शबरी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सालग्राम दायना बाबूलाल और भी वनवासी कल्याण परिषद के जिला सदस्यों की उपस्थिति में मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन राजेश वर्मा जिला सचिव ने किया आभार  उपाध्यक्ष सालग्राम  ने माना।