खबर-वराह बावजी में माता शबरी का जन्म उत्सव मनाया, पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट
मनासा
शब्बीर बोहरा
February 25, 2025, 5:16 pm

मनासा। आज वनवासी कल्याण परिषद जिला नीमच द्वारा वराह बावजी में माता शबरी का जन्म उत्सव भारत का आने वाला भविष्य नो निहाल बच्चों और पदाधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। वराह बावजी में हवन का आयोजन वाराह बावजी की पूजा अर्चना कर माता शबरी के चित्र पर पूजन कर पुष्प अर्पित किए। माता शबरी के जीवन पर वनवासी कल्याण परिषद के जिला सचिव राजेश वर्मा ने बताया माता शबरी ने वर्षों तपस्या की तो भगवान राम को उनसे मिलने वन में आना पड़ा। माता शबरी भील समाज की होते भगवान ने उनके कर्म और उनके भाव को समझा जिला अध्यक्ष प्रभुलाल ने भी माता शबरी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सालग्राम दायना बाबूलाल और भी वनवासी कल्याण परिषद के जिला सदस्यों की उपस्थिति में मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन राजेश वर्मा जिला सचिव ने किया आभार उपाध्यक्ष सालग्राम ने माना।






