प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-10 वर्ष के कारावास व एक लाख रूपए है के अर्थ दंड से दंडित किया,पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  January 29, 2025, 5:02 pm

मनासा। विशेष अपर सत्र न्यायालय द्वारा आरोपी को 10वर्ष का संश्रम कारावास और 100000रु से दंडित किया। मनासा पुलिस द्वारा आरोपी सोहनलाल पिता रतनलाल रावत मीणा निवासी डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को दिनांक 7/ 8 /2020को चार क्विंटल सत्तर किलो डोडा चूरा परिवहन करने के संबंध में अपराध क्रमांक 299 / 2020धारा 8/15,29,25NDPS में पंजीबद्ध कर चालान न्यायालय में पेश किया। प्रकरण न 01/2021पर दर्ज किया।प्रकरण में विचारण के दौरान 15 गवाहों का परीक्षण अभियोजन द्वारा करवाया गया। साक्ष को आहूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका आरक्षक समरथ खराड़ी द्वारा प्रदान की। अभियोजन पक्षी की दलीलों को स्वीकार करते मानस विशेष अपर सत्र न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र जी मालवीय द्वारा अपने महत्वपूर्ण फैसले में आरोपी सोहनलाल पिता रतनलाल मीणा निवासी डूंगला को दोष सिद्ध पाते हुए 10 वर्ष के संस्रम कारावास व एक लाख रूपए है के अर्थ दंड से दंडित किया अभियोजन पक्ष की ओर से सफल पैरवी प्रेमसुख पाटीदार अपर लोक अभियोजक द्वारा की गई।