प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-कैरियर मेले का हुआ आयोजन छात्रों ने मेले में की सहभागिता

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  January 29, 2025, 4:48 pm

मनासा। आज दिनांक 29 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा में कैरियरर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन के अंतर्गत एक कैरियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय हाई स्कूल अल्हेड एवं शासकीय हाई स्कूल हासपुर के छात्रों ने भी कैरियर मेले में सहभागिता की। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. राजेश पाटीदार के द्वारा छात्रों को अपने लक्ष्य निर्धारण करने और उसे प्राप्त करने संबंधित जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आईटीआई  मनासा के प्राचार्य जाटव के द्वारा छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में अपना  कैरियर स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान  की राजीव नागदा एवं गणेश जैन के द्वारा छात्रों को  भविष्य में कैरियर की अपार संभावना को लेकर प्रेरणादायक उदबोधन दिया गया। संस्था के प्राचार्य रामानुज परवाल द्वारा छात्रों को भविष्य की  कैरियर संभावनाओं एवं अपने लक्ष्य के प्रति के निरंतर प्रयास के बारे में ज्ञान दिया। स्कूल में पोस्टर प्रदर्शनी द्वारा छात्रों को कला संकाय, वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय स्वरोजगार, तकनीकी क्षेत्र, सेवा में करियर के अवसर कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बारे में बताया गया कार्यक्रम का संचालन संस्था की कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी सुश्री प्रियंका चौहान के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन राजेंद्र कुमार लक्षकार  के द्वारा किया गया।