प्रमुख खबरे
खबर- इब्राहीम को पानी भरे गड्डे से निकालने की मशक्कत मौके पर पहुंची पुलिस खबर-नवीन शैक्षणिक सत्र से शुरू हो रहे हैं रोजगारोन्मुखी AEDP पाठ्यक्रम खबर-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पातोश्‍या की बावड़ी पर सफाई अभियान चलाकर की साफ़ सफाई  खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकास खण्ड गरोठ में आदि गुरु शंकराचार्यजी व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन खबर-आदि गुरु शंकराचार्य जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खबर-व्यावसायिक शिक्षा से छात्र स्वरोजगार की और बढ़ेंगे

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  January 29, 2025, 4:38 pm

मनासा नवीन व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण के लिए शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.मनासा के इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के छात्रों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जावद मे भ्रमण करवाया गया, जिसमे कॉलेज स्टॉफ सुश्री किरन महावर एवं अन्य स्टॉफ के द्वारा छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड टेली कम्युनिकेशन और अन्य कई प्रकार कि मशीनो के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी इस दौरान छात्रों के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री दिनेश माली (इलेक्ट्रॉनिक्स) एवं श्री कमलेश पाटीदार (हेल्थ केयर) उपस्थित रहे। स्कूल प्राचार्य रामानुज परवाल ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा से छात्र स्वरोजगार कि और आगे बढ़ेंगे।