प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर- रामपुरा पुलिस ने ड्रम मे छिपाकर ले जाते 03 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के आरोपी को किया गिरफ्तार

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  January 28, 2025, 10:22 am

रामपुरा। मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक आर.एस.दांगी के नेतृत्व मे पुलिस परिवार रामपुरा द्वारा 03 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय पिकअप वाहन के जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई आज मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुये पीकअप क्रमांक आरजे-01-जीसी-4914 मे नीले रंग के प्लास्टिक के 13 ड्रम मे छिपाकर ले जाते 03 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय पीकअप वाहन किमती 18 लाख रूपये का जप्त कर आरोपी पिकअप चालक मनीष पिता अशोकलाल जाति हरिजन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गोगेला थाना टॉडगढ़ जिला ब्यावर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। एवं डोडाचूरा के संबंध मे पूछताछ करते जप्तशुदा डोडाचूरा बहादुर बंजारा निवासी रगसपुरिया के आस पास गांव का रहने वाला व नेमजी बलाई निवासी रास जिला ब्यावर (राजस्थान) को प्रकरण मे आरोपी बनाया जाकर अपराध क्रमांक 24/25 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर.एस.दांगी थाना प्रभारी रामपुरा व टीम का सराहनीय योगदान रहा।