प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-जोरदार भिड़ंत मौके पर एक व्यक्ति की मौत परिजनो ने शव रख किया चक्काजाम

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  December 6, 2024, 5:20 pm

रामपुरा। बीती शाम नगर के किले वाले दरवाजे के समीप दो मोटर साइकिलों में जोरदार भिड़ंत होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार खीमला प्लांट में अंबिका कंपनी में कार्यरत मनोहर मालवी पिता नंदलाल मालवी जाती बलाई उम्र 36 वर्ष निवासी हतुनिया जोकि खिमला में अंबिका कंपनी में कार्यरत था। अपनी ड्यूटी खत्म कर खीमला से अपने ग्राम हतुनिया मोटरसाइकिल से जा रहा था।

तभी करीब शाम को 7 बजे रामपुरा के किले वाले दरवाजे के समीप सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें मनोहर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। परंतु कंपनी की तरफ से कोई भी अधिकारी या व्यक्ति मृतक के बारे में जानकारी तक नहीं ली जब इसकी खबर गांव वालों को लगी तो गांव वाले परिजनों को लेकर रामपुरा पहुंचे जहां उन्होंने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर चक्का जाम किया। परिजनों का कहना है कि मृतक को मरे हुए करीब 15 घंटे हो गए हैं परंतु अभी तक कोई भी अधिकारी इसकी सुध लेने नहीं आया है।

जब तक हमें पूर्ण रूप से मृतक के परिवारजनों को मुआवजा नहीं मिल जाता है तब तक हम यह चक्का जाम नहीं खोलेंगे। पुलिस प्रशासन भी इस कार्रवाई में पूरी तरीके से जुटा हुआ है तहसीलदार थाना प्रभारी एवं कंपनी के अधिकारी द्वारा परिवारजनों को समझाइए दी जा रही है पर परिवार जनों का कहना है कि हमें उचित मुआवजा मिलेगा तो ही हम यह चक्का जाम खोलेंगे अन्यथा हम ऐसे ही शव को लेकर यही धरने पर बैठे रहेंगे। अधिकारियों की समझाने के बाद परिवारजनो ने चक्का जाम घरना प्रदर्शन बंद किया।