प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर- गांधीसागर बाँध से अवैध रेत उत्‍खनन करने वालों के विरूद्ध खनिज विभाग की कार्रवाही तीन बोट एवं एक जहाज किया जप्‍त 

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  November 13, 2024, 10:24 pm

रामपुरा। तहसील मुख्यालय रामपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुरा में प्रशासन ने रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाही करते हुए रेत निकालने वाली मशीन व एक छोटा जहाज जप्त कर जल मार्ग द्वारा रामपुरा लाया गया। जब खनिज विभाग अधिकारी आर.खान से बात की तो बताया की कलेक्टर महोदय हिमांशु चन्‍द्रा के मार्गदर्शन में एस.डी.एम. मनासा पवन बारिया रामपुरा तहसीलदार एम.निगम एवं खनिज विभाग हमारे सहायक अधिकारी पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचे। 

गांधीसागर बाँध से रेत का अवैध उत्‍खनन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही करते हुवे वहां पर पानी के अंदर से रेत निकालने वाली मशीन तीन नाव पास ही में एक छोटा जहाज खड़ा हुआ था। जिसके अंदर यह लोग रेत भर के परिवहन करके विक्रय करते थे सभी को मौके पर जप्त किया गया। जांच दल द्वारा सभी नांवों को मशीनों सहित मय जहाज के जलमार्ग से स्‍टीमर की मदद से रामपुरा लाया गया है।