प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर- गांधीसागर बाँध से अवैध रेत उत्‍खनन करने वालों के विरूद्ध खनिज विभाग की कार्रवाही तीन बोट एवं एक जहाज किया जप्‍त 

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  November 13, 2024, 10:24 pm

रामपुरा। तहसील मुख्यालय रामपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुरा में प्रशासन ने रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाही करते हुए रेत निकालने वाली मशीन व एक छोटा जहाज जप्त कर जल मार्ग द्वारा रामपुरा लाया गया। जब खनिज विभाग अधिकारी आर.खान से बात की तो बताया की कलेक्टर महोदय हिमांशु चन्‍द्रा के मार्गदर्शन में एस.डी.एम. मनासा पवन बारिया रामपुरा तहसीलदार एम.निगम एवं खनिज विभाग हमारे सहायक अधिकारी पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचे। 

गांधीसागर बाँध से रेत का अवैध उत्‍खनन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही करते हुवे वहां पर पानी के अंदर से रेत निकालने वाली मशीन तीन नाव पास ही में एक छोटा जहाज खड़ा हुआ था। जिसके अंदर यह लोग रेत भर के परिवहन करके विक्रय करते थे सभी को मौके पर जप्त किया गया। जांच दल द्वारा सभी नांवों को मशीनों सहित मय जहाज के जलमार्ग से स्‍टीमर की मदद से रामपुरा लाया गया है।