प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर- गांधीसागर बाँध से अवैध रेत उत्‍खनन करने वालों के विरूद्ध खनिज विभाग की कार्रवाही तीन बोट एवं एक जहाज किया जप्‍त 

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  November 13, 2024, 10:24 pm

रामपुरा। तहसील मुख्यालय रामपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुरा में प्रशासन ने रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाही करते हुए रेत निकालने वाली मशीन व एक छोटा जहाज जप्त कर जल मार्ग द्वारा रामपुरा लाया गया। जब खनिज विभाग अधिकारी आर.खान से बात की तो बताया की कलेक्टर महोदय हिमांशु चन्‍द्रा के मार्गदर्शन में एस.डी.एम. मनासा पवन बारिया रामपुरा तहसीलदार एम.निगम एवं खनिज विभाग हमारे सहायक अधिकारी पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचे। 

गांधीसागर बाँध से रेत का अवैध उत्‍खनन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही करते हुवे वहां पर पानी के अंदर से रेत निकालने वाली मशीन तीन नाव पास ही में एक छोटा जहाज खड़ा हुआ था। जिसके अंदर यह लोग रेत भर के परिवहन करके विक्रय करते थे सभी को मौके पर जप्त किया गया। जांच दल द्वारा सभी नांवों को मशीनों सहित मय जहाज के जलमार्ग से स्‍टीमर की मदद से रामपुरा लाया गया है।