प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-अज्ञात चोरों ने श्री उदा खेड़ा हनुमान मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़ा,पढ़ें मनोज खाबिया की रिपोर्ट

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  August 29, 2024, 4:44 pm

कुकडेश्वर। नगर के वार्ड क्रमांक 14 नई आबादी से लगें अति प्राचीन व चमत्कारिक स्थल श्री उदा खेड़ा हनुमान मंदिर जो की नई आबादी से एक से डेढ़ कीलो मीटर दुरी पर स्थित है  उक्त स्थल वीरान जगह पर होने से आये दिन अज्ञात बदमाशों द्वारा हनुमान मंदिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता हैं विगत समय में चार बार मंदिर में लगे दान पात्र को तोड़ा जा चुका इसके बाद उदा खेड़ा हनुमान मंदिर समिति द्वारा मजबूत दान पात्र लगाया गया जिसका गत रात्रि को अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोड़ा गया जिसकी रिपोर्ट थाना कुकडेश्वर में कि गयी। उक्त जानकारी विष्णु चौधरी, मुन्ना लाल बारीवाला, विनोद मालवीय ने देते हुए बताया कि मंदिर पर दिन में तो आवा गमन दर्शनार्थी आते जाते रहते हैं। उक्त हनुमान मंदिर  रमणीय स्थल होने के साथ यहां परिसर में दो कल्प वृक्ष नर मादा भी लगे होने से इस स्थल का महत्व बड़ गया है। उक्त स्थल से जुड़े हनुमान भक्तों ने मंदिर तक रात्रि गश्त करने की मांग पुलिस से की गयी।