प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मौके पर पहुंची पुलिस 

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  August 19, 2024, 8:10 pm

रामपुरा- तहसील मुख्यालय क्षेत्र के खिमला ब्लॉक में प्राइवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट में कार्य करने वाली एलएनटी कंपनी के मजदूरो के बीच मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मिली जानकारीनुसार विडियो रविवार की रात का बताया जा रहा है। किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ विडिओ में कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट व डंडे से पिटाई करते दिखाई दे रहे है। वह व्यक्ति अपने आप बचाने की कोशिश कर रहा है। इस मामले को लेकर मनासा एसडीओपी विमलेश उईके ने बताया कि खिमला ब्लॉक में प्राइवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट में कार्यरत एलएनटी कंपनी के मजदूरों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मजदूरों को रामपुरा थाने लाया गया। सभी मजदूर बाहरी राज्य के बताए जा रहे है हालांकि घटना का असल वजह सामने नहीं आया है पुलिस मामले में मारपीट करने वाले मजदूरों से पूछताछ कर रही है।