प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मौके पर पहुंची पुलिस 

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  August 19, 2024, 8:10 pm

रामपुरा- तहसील मुख्यालय क्षेत्र के खिमला ब्लॉक में प्राइवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट में कार्य करने वाली एलएनटी कंपनी के मजदूरो के बीच मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मिली जानकारीनुसार विडियो रविवार की रात का बताया जा रहा है। किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ विडिओ में कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट व डंडे से पिटाई करते दिखाई दे रहे है। वह व्यक्ति अपने आप बचाने की कोशिश कर रहा है। इस मामले को लेकर मनासा एसडीओपी विमलेश उईके ने बताया कि खिमला ब्लॉक में प्राइवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट में कार्यरत एलएनटी कंपनी के मजदूरों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मजदूरों को रामपुरा थाने लाया गया। सभी मजदूर बाहरी राज्य के बताए जा रहे है हालांकि घटना का असल वजह सामने नहीं आया है पुलिस मामले में मारपीट करने वाले मजदूरों से पूछताछ कर रही है।