प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर- आरोपी के साथ पुलिस ने अवैध कच्ची शराब व लहान पकड़ी

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  July 29, 2024, 4:28 pm

कुकडेश्वर। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु तथा अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गांव लसुड़िया आंत्री  में दबिश दी। जहां पर एक आरोपी नरेंद्र पिता हीरालाल उम्र 24 वर्ष निवासी लसुड़िया आंत्री के कब्जे से मिली 120 लीटर लहान लागत करीबन 12 हजार रुपए की मिली थाना प्रभारी ने प्रेस नोट में बताया कि स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से समक्ष पंचान मौके पर किया तथा 60 लीटर हाथ भट्टी की अवैध शराब किमत 6हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी नरेंद्र पिता हीरालाल उम्र 24 वर्ष निवासी लसुड़िया आंत्री का कृत्य धारा 34 ( 2) 34 (1) 34 (1)(एफ) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। उक्त कार्य में सराहनीय भूमिका सउनि दिलीप कुमार, प्रआरक्षक 142 विरेन्द्र सिंह राठौर व आरक्षक 638 ईश्वर लाल चौहान थाना कुकडेश्वर की रही।