प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-रविवार को आण आश्रम व नगर और क्षेत्र में बड़ी आस्था और श्रद्धा से गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  July 21, 2024, 6:51 pm

कुकडेश्वर। गुरु पूर्णिमा उत्सव आण आश्रम व नगर एवं अंचल में  बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धुमधाम से इक्कीस जुलाई रविवार को मनाया गया। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी एवं नगर के आसपास के गांवों में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी व्यास गुरु पूर्णिमा को आश्रम,मठ एवं मंदिरों पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में महादेव से लगे अति प्राचीन चमत्कारी और रमणीक स्थल1008 श्री देवनाथ जी महाराज की जीवित समाधि स्थल आण आश्रम पर विराजित संत 108श्री राजनाथ जी महाराज के सानिध्य में प्रातः से देर रात तक गुरु पूर्णिमा उत्सव प्रारंभ होकर महिला कीर्तन,भोजन भंडारा पुरे दिन चलता रहा इसी के साथ ही जन सहयोग से नवनिर्मित सत्संग भवन का लोकार्पण भी किया गया संध्या को धुनी पुजन और समाधि व हिंगलाज माता पुजन के साथ महा आरती हुई वहीं नगर और दुर दराज से आये भक्तों ने गुरु चरण पुजन किया रात्रि को भव्य भजन संध्या रही।इसी प्रकार जुना खाकर देव जी महाराज के स्थान पर गुरु पूर्णिमा उत्सव के पावन प्रसंग पर पंण्डा जी श्री मथुरा लाल बिलोदिया के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा उत्सव भोजन प्रसादी एवं भव्य भजन संध्या हुई।नया शेषा अवतार मंदिर,हतुनिया, हनुमंतिया ,कोरा खेड़ी, फुलपुरा हनुमान मंदिर, ढंढेरी चारभुजा पंचमुखी बालाजी मंदिर, जूना पानी औकारेश्वर मंशापूर्ण महादेव मंदिर आदि स्थानों पर गुरु पूर्णिमा का उत्सव बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पटवा मांगलिक भवन में शाखा लगा कर ध्वज पुजन कर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया आण आश्रम पर प्रातः से देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।सनातन संस्कृति अनुरूप गुरु को समर्पित पर्व गुरु पुजन से मनाया गया।