प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-कुकडेश्वर पुलिस ने पन्द्रह सो लीटर लहान पकड़ी, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  July 10, 2024, 6:59 am

कुकडेश्वर। आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया और मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु कुकडेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर ग्राम तलाऊ बांछड़ा डेरों में दबीश देकर 1500 लीटर लहान लागत करीबन एक लाख पचास हजार रुपए का लहान मोके पर नष्ट कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कुकडेश्वर पर धारा 34 (1 )34 (1)एफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया उक्त कार्य में थाना कुकडेश्वर के पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।