प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-कुकडेश्वर पुलिस ने पन्द्रह सो लीटर लहान पकड़ी, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  July 10, 2024, 6:59 am

कुकडेश्वर। आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया और मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु कुकडेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर ग्राम तलाऊ बांछड़ा डेरों में दबीश देकर 1500 लीटर लहान लागत करीबन एक लाख पचास हजार रुपए का लहान मोके पर नष्ट कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कुकडेश्वर पर धारा 34 (1 )34 (1)एफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया उक्त कार्य में थाना कुकडेश्वर के पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।