logo

आने वाले सभी त्योहारों को परंपरागत रूप शांति व सद्भावना के साथ मनाना है

रामपुरा- आने वाले सभी त्योहारों को परंपरागत रूप शांति व सद्भावना के साथ मनाना है। अपनी समस्याएं बताये ताकि संबंधित अधिकारियों से उसे शीघ्र ही हल करवा सके। उक्त बात तहसीलदार मुकेश निगम एवं थाना प्रभारी ईश्वर जोशी ने आज थाना परिसर में आयोजित होने वाले विभिन्न त्योहार को लेकर शांति समिती की बैठक में कही। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार नगर के गणमान्य नागरिक, महाकाल उत्सव समिति, ईशान समिति, समाज प्रमुख, आदर्श हिंदू सेवा समिति, अंजुमन इस्लाम कमेटी के पदाधिकारि मौजूद थे। 

Top