logo

जन जागृति के लिए कपड़े के थैले देकर सिंगल युज प्लास्टिक के बहिष्कार का अनुरोध किया

कुकडेश्वर- सिंगल युज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए संचय को ऑपरेटिव सोसाइटी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्थक पहल स्वच्छता अभियान की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए नीमच, मनासा, रामपुरा तहसील स्थर पर कुकडेश्वर नगर सहित ग्रामीण अंचल में लगभग 1000 लोगों को कपड़े के बैग वितरित किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कुकड़ेश्वर नगर में कोऑपरेटिव संस्था संचय कोऑपरेटिव  द्वारा स्वच्छता अभियान को सार्थक करने के लिए एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से हो रही लगातार गौ माताओं की मौत को देखते हुए नगर में लगभग 1000 लोगों को कपड़े के बैग वितरित किए  संचय टीम द्वारा कुकडेश्वर में सभी से अनुरोध किया गया  बाजार जाते समय इन कपड़ों की थैली का उपयोग करें जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक बेन की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा सके उक्त जानकारी मार्केटिंग हेड कमलेश कारपेंटर द्वारा दी गई।

Top