रामपुरा- एक फरवरी को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने गांधीसागर में फ्लोटिंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया। फेस्टिवल में लैंड, वॉटर और एयर एडवेंचर का आकर्षक नजारे देखने को मिलेगे साथ ही इस महोत्सव में सैलानियों को एक अनूठा एडवेंचर एक्टिविटीज का अनुभव होगा। महोत्सव पहले पांच दिन तक का होगा उसके बाद तीन माह तक सैलानियों के लिए टेंट सिटी और छ माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेगी। महोत्सव में जंगल सफारी, ट्रैकिंग, विभिन्न राइडिंग्स डबल साइकिलिंग, सहित इनडोर गेम्स और किड्स जोन आदि की विशेष व्यवस्था है। एयर एडवेंचर में पैरासैलिंग, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून आदि आकर्षण के केंद्र होंगे। वहीं वॉटर एडवेंचर में स्पीड बोटिंग, बोट राइड जैसी कई रोमांचक एक्टिविटीज़ का मजा सैलानी उठा सकेंगे। गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल प्राकृतिक परिवेश में ले जाने का अनुभव कराऐगा। इसके अलावा, गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा। प्रत्येक लक्जरी टेंट को प्रीमियम सुविधाओं, मनोरम स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों, इंडोर स्पोर्ट्स सम्मेलन सुविधाओं के साथ प्रकृति आधारित शिल्प के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए, क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित होगी।