कुकडेश्वर। रंगो का त्यौहार नगर में परंपरागत से रंग तेरस का त्यौहार सामूहिक रूप से मनाया व डीजे व पानी के फायर के साथ गैर निकालकर खेला गया प्रत्येक वर्ष अनुसार नगर के मुखर्जी चौक से नगर परिषद द्वारा गेर निकाली जिसमें नगर के सभी वर्ग की युवा टोली साथ थी वहीं नगर में सभी समाज द्वारा सामूहिक होली रंग तेरा खेली समाज द्वारा सर्व प्रथम ढोल लगाकर शोक निवारण हेतु परिवार के वहां पहुंचे एवं रंग गुलाल लगाकर त्यौहार खेला नगर के व्यापारी एवं सभी समाज खाती पटेल समाज, जैन समाज, पोरवाल समाज, सोनी समाज, काछी माली समाज ,चौधरी समाज, ब्राह्मण समाज, लोहार समाज एवं नगर के सभी समाज द्वारा सामाजिक होली भाई चारे के साथ रंगों का त्यौहार खेला गया एवं एक दूसरों का रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं वही नगर पत्रकार संघ ने भी नगर के सभी वर्गों से रंग गुलाल लगाकर रंगों के त्यौहार की बधाई दी नगर में सामूहिक होली शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेली गई,कानुन व्यवस्था में नगर परिषद,राजस्व विभाग ,पुलिस प्रशासन अर्लड़ रहा। त्यौहार शांति पुर्वक मने इस हेतु नायब तहसीलदार नवीन छपरौले,राधेश्याम डांगी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार वही नगर के सभी समाज के वरिष्ठ जनों ने होली के त्यौहार पर सभी समाज के वरिष्ठ जनों ने शुभकामनाएं एवं सभी त्यौहार को शांति पुर्वक मनाने में सहयोग दिया।