logo

खबर-सीता स्वयंवर का शानदार मंचन श्रृद्धालुओं ने किया, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर  महादेव की पावन नगरी कुकड़ेश्वर के मुखर्जी चौक पर दस जुन से भव्य रामलीला का आयोजन चल रहा है जो अठारह जुन तक होगा जिसमें रामलीला के तीसरे रोज जनकपुरी में मुनि विश्वामित्र के साथ राजा जनक के राज दरबार में सीता स्वयंवर आयोजन में राम लक्ष्मण पहुंचते हैं। जहां स्वयं भगवान शिव के द्वारा राजा जनक को दिया गया धनुष जिसे पुत्री सीता के द्वारा सफाई करते वक्त उठाएं जाने पर राजा जनक ने प्रण लिया था कि मैं पुत्री सीता का विवाह जो भी भगवान शिव के धनुष को उठायेगा उसके साथ करुंगा। इस  को लेकर राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर रखा गया व सभी राजाओं व राजकुमारों को आमंत्रित कर अपनी प्रतिज्ञा अनुसार सीता स्वयंवर का अनूठा आयोजन किया उक्त आयोजन का रामलीला के माध्यम से कुकड़ेश्वर के मुखर्जी चौक पर चल रही रामायण में किया गया। जिसमें अयोध्या के दोनों राजकुमार भी स्वयंवर स्थल पहुंचते हैं जहां पर एक से एक योद्धा द्वारा शिव जी का धनुष ईंच मात्र भी नहीं उठा पाये जिसमें तीन लोग के राजा रावण द्वारा भी उक्त धनुष को नहीं उठाने पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने राजकुमार राम के रूप में उक्त धनुष को उठाकर दो टुकड़े कर प्रतियोगिता अनुसार माता-पिता  द्वारा सीता का विवाह राम से किया एवं सीता द्वारा राम को वरमाला पहना कर वर के रूप में स्वीकार किया। उक्त अवसर पर नगर के श्रद्धालुओं द्वारा माता सीता का हथलेवा मुक्त हाथों से दान देकर किया गया रामलीला का आयोजन काशी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मुखर्जी चौक पर नित्य किया जा रहा है। आयोजन हिंदू मंच व जन सहयोग से हो रहा है एवं नित्य जनप्रतिनिधि समाजसेवीयो व हिंदू मंच के स्वयंसेवकों द्वारा रामायण जी की आरती के साथ ही नित्य रामायण का मंचन चल रहा है ।जिसमें भगवान शिव के धनुष तोड़ने पर परशुराम क्रोधित होते हैं जिसका मंचन रात्रि को रामलीला में भव्य परशुराम लक्ष्मण संवाद के साथ होगा एवं कल 14 जून को अयोध्या में राम राज्याभिषेक एवं राम वनवास का आयोजन होगा एवं 15 जून को सूर्पनखा का नकछेदन,खडदुसन वध एवं सीता हरण की शानदार प्रस्तुति रामलीला में होगी रामलीला का आयोजन गौ रक्षा एवं भारतीय संसकृति एवं सनातन धर्म को बचाए रखने के लिए काशी के कलाकारों द्वारा जगह-जगह की जा रही है आज के इस पाश्चात्य युग में भी बड़ी संख्या में महिला पुरुष युवा बच्चे रामलीला के आयोजन को देर रात तक देखने हेतु एकत्रित हो रहे हैं हिंदू जागरण मंच ने नगर एवं क्षेत्र की जनता से रामलीला देखने हेतु आम जन से अनुरोध किया।

Top